इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 13 का फाइनल 10 नवंबर को होगा. इससे पहले आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन का एलान किया था. हालांकि अब बीसीसीआई दिवाली के मौके को भुनाने के लिए 8 नवंबर को फाइनल नहीं करवाएगी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली के मद्देनज़र बीसीसीआई 8 नवंबर की बजाए 10 नवंबर को फाइनल का आयोजन करवा सकती है. आईपीएल की ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार रखने वाले स्टार इंडिया ने भी बीसीसीआई से शेड्यूल तय करते वक्त दिवाली वीक का ध्यान रखने की अपील की थी.


2 अगस्त को सामने आ सकता है शेड्यूल


हालांकि बीसीसीआई के लिए तारीख में बदलाव करना आसान नहीं है. आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा. 3 दिसंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से टीम इंडिया को 2 हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन रहना होगा.


बीसीसीआई ने लीग की तैयारियों को फाइनल करने के लिए 2 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में आईपीएल का बायो सिक्योर प्रोटोकॉल भी तय किया जा सकता है. इसके साथ ही लीग का फाइनल शेड्यूल भी दो अगस्त को सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.


पहले सामने आई जानकारी के मुताबिक 13वें सीजन में 60 मुकाबले खेले जाएंगे. यूएई में आयोजन के चलते बीसीसीआई की कोशिश एक दिन में एक ही मैच के आयोजन की है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार सबसे कम डबल हेडर मुकाबले देखे को मिल सकते हैं.


IPL 2020: दो हफ्ते में 4 बार होगा खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट, फ्रेंचाइजी के पास रहेगा यह खास अधिकार