IPL 2020 Final: आज होगा ऑरेंज और पर्पल कैप का फैसला, जानें कौन है रेस में आगे
IPL 2020 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी. इसके साथ ही ऑरेंज और पर्पल कैप का फैसला भी हो जाएगा.
![IPL 2020 Final: आज होगा ऑरेंज और पर्पल कैप का फैसला, जानें कौन है रेस में आगे IPL 2020 Final, Orange Cap, Purple Cap holders results IPL 2020 Final: आज होगा ऑरेंज और पर्पल कैप का फैसला, जानें कौन है रेस में आगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07180311/Kings-XI-Punjab-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के साथ ही इस सीजन के ओरेंज कैप होल्डर और पर्पल कैप होल्डर का फैसला भी हो जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले तक केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस में आगे हैं, जबकि रबाडा ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा रखा है.
रबाडा ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पर्पल कैप हासिल की है. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबादा ने रविवार को आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और अब उनके 16 मैचों से 29 विकेट हो गए
बुमराह 14 मैचों में 27 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट 14 मैचों में 22 विकेट के तीसरे नंबर पर हैं.
केएल राहुल हैं ऑरेंज कैप के दावेदार
इस बीच, बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं और इसलिए औरेंज कैप उन्हीं के पास है.
राहुल के नाम कुल 670 रन हैं. दूसरे स्थान पर फाइनल में जगह बना चुके दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं जिनके नाम 603 रन हैं. धवन के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले फाइनल में राहुल से आगे निकलने का मौका होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर 16 मैचों से 548 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है.
MI Vs DC IPL Final: जानिए पिच का हाल, मौसम का मिजाज रहेगा ऐसा
IPL 2020 Final: आंकड़ों में भारी है मुंबई इंडियंस का पलड़ा, लेकिन दिल्ली को इस बात से मिलेगी राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)