इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का लीग राउंड खत्म हो चुका है. लीग राउंड में इस साल जहां रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और रॉबिन उथ्थपा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया तो पडिकल, रवि बिश्नोई, नटराजन और तेवतिया वो युवा खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया के लिए दावा ठोंक दिया. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें टीम इंडिया में जल्द से जल्द मौका दिया जाना चाहिए.


देवदत्त पडिकल: 20 साल के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं. लेकिन पडिकल ने अपने पहले सीजन में 14 मैचों में 5 अर्धशतक की मदद से 472 रन बना दिए हैं. देवदत्त पडिकल बिना इंटरनेशनल क्रिकेट खेले एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.


राहुल तेवतिया: राजस्थान रॉयल्स भले ही इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. लेकिन राहुल तेवतिया के रूप में टीम को नया स्टार खिलाड़ी मिल गया है. राहुल तेवतिया ने इस सीजन में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाया है. तेवतिया ने इस सीजन में 14 मैचों में 42 के औसत से 255 रन बनाए और वह 10 विकेट लेने में भी कामयाब रहे. तेवतिया ने पूरे सीजन के दौरान बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7.13 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए.


टी. नटराजन: भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का गेंदबाजी अटैक मुश्किल में फंसता नज़र आ रहा था. लेकिन टी. नटराजन जैसे युवा खिलाड़ी ने टीम को भुवी की कमी ज्यादा खलने नहीं दी. दो साल पर नटराजन ने आईपीएल में शानदार कमबैक करते हुए 14 मैच में 14 विकेट लिए हैं. खास बात है कि अपनी यार्कर के जरिए नटराजन ने आखिरी ओवर्स में विरोधी टीम को बेहद परेशान किया है.


रवि बिश्नोई: अंडर 19 वर्ल्ड कप से स्टार बने रवि बिश्नोई ने अपने पहले सीजन से ही टीम के लिए दावा पेश कर दिया है. रवि बिश्नोई ने 14 मैचों में 12 विकेट लिए. सबसे खास बात रवि बिश्नोई का इकॉनिमी रेट रहा और उन्होंने सिर्फ 7.37 के इकॉनिमी रेट से ही रन खर्च किए. रवि बिश्नोई ने अपनी लेग स्पिन से सभी का ध्यान खींचा है.


सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन अपने कप्तान रोहित शर्मा के खराब फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से परेशान रही. लेकिन 30 साल के सूर्यकुमार यादव ने टीम की इस परेशानी को कम करने की पूरी कोशिश की. सूर्यकुमार यादव ने 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट के साथ 410 रन बनाए हैं और एक बार फिर से खुद को दमदार बल्लेबाज साबित किया है. पिछले तीन सीजन से सूर्यकुमार यादव आईपीएल में 400 से ज्यादा रन बना रहे हैं, बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ.




IPL 2020: 5 नवंबर से शुरू होगी प्लेऑफ की टक्कर, जानें कब किस टीम के बीच होगा मुकाबला

IPL के मुरीद हुए वसीम अकरम, कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी मिले इस टूर्नामेंट में मौका