रविंद्र जडेजा की अनोखे क्लब में एंट्री, IPL में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए अपने अलग ही पहचान बनाई है. अब जडेजा ने आईपीएल के बेहद ही खास क्लब में अपनी जगह बनाई है.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 14वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 35 गेंद में 50 रन का पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. जडेजा हालांकि आईपीएल में अपने पहले अर्धशतक के साथ बेहद ही खास क्लब में एंट्री पाने में कामयाब हो गए हैं.
रविंद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 2000 रन और 100 विकेट का डबल हासिल किया है. सीजन 13 की शुरुआत से पहले जडेजा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 73 रन की जरूरत थी. आईपीएल सीजन 13 के अपने चौथे मैच में जडेजा ने आखिरकार यह अनोखा इतिहास रचने में कामयाबी हासिल कर ली.
जडेजा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जडेजा ने अब तक आईपीएल के 174 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान स्टार ऑलराउंडर ने 132 पारियों में 24.1 के औसत और 123.3 के स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाए हैं. जडेजा ने आईपीएल में एक अर्धशतक और 67 छक्के लगाए हैं.
गेंदबाजी के फ्रंट पर जडेजा ज्यादा कामयाब रहे हैं. 146 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 110 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा का इकॉनिमी रेट 7.66 का है और उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं.
फॉर्म में नहीं है जडेजा
रविंद्र जडेजा के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था. लेकिन आईपीएल 2020 में जडेजा बिल्कुल आउट ऑफ फॉर्म नज़र आ रहे हैं. इस सीजन में खेले गए चार मैचों में जडेजा एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. पहले तीन मैचों में ज्यादा रन लुटाने की वजह से धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनसे केवल दो ही ओवर गेंदबाजी करवाई.
IPL 2020: भुवनेश्वर कुमार की चोट ने बढ़ाई हैदराबाद की चिंता, टीम को लग सकता है तगड़ा झटका