इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 से 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में मात दी. मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में सिर्फ सात रन बनाए. आरसीबी की टीम ने सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार टीम को सुपर ओवर में जीत नहीं दिला पाए.


टीम के लिए 7 रन बचाने उतरे बुमराह ने पहली तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन खर्च किए और जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने चौका लगाकर आरसीबी के लिए काम आसान कर दिया. अगली दो गेंदों पर आरसीबी ने दो रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में ले लिया.


5 मौकों पर सुपर ओवर में की है गेंदबाजी


जसप्रीत बुमराह ने पांच मौकों पर सुपर ओवर में गेंदबाजी की. सोमवार को मिली हार से पहले तक बुमराह हमेशा अपनी टीम को सुपर ओवर में की गई अपनी गेंदबाजी के जरिए जीत दिलाते रहे है.


2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ बुमराह ने पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी की. बुमराह ने गुजरात की टीम को 6 रन पर ही रोककर मुंबई को जीत दिलाई. इसके बाद 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के 8 रन पर दोनों विकेट लेकर बुमराह ने मुंबई को जीत दिलाई.


इस साल की शुरुआत में बुमराह ने दो मौकों पर टीम इंडिया को सुपर ओवर में जीत दिलाई. बुमराह ने हेमिल्टन में खेले गए मैच में 17 रन खर्च करने के बावजूद टीम को जीत दिला दी थी. इसके बाद वेलिंगटन में वह 13 रन पर एक रन खर्च करके टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.


IPL 2020: जीत नहीं दिला पाने की वजह से भावुक हुए ईशान किशन, वायरल हो रही है यह तस्वीर