इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में किंग्स इलेवन पंजाब की हार का सिलसिला जारी है. रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया. पंजाब की यह पांच मैचों में चौथी हार है. कप्तान लोकेश राहुल आईपीएल-13 में मिली एक और हार से निराश हैं. केएल राहुल ने हार की वजह स्वीकारते हुए कहा कि उनकी टीम अपनी रणनीति अच्छे से लागू नहीं कर पा रही है.


केएल राहुल ने कड़ी मेहनत के बाद जीत नहीं मिलने को दुखद बताया है. राहुल ने कहा, "कई मैचों में हारने वाली टीम बनना काफी दुखद है. हमें लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. कोई रॉकेट साइंस नहीं है."


राहुल ने प्लान सही तरह से लागू नहीं कर पाने की बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि हम कहां गलत हैं. हम अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे हैं."


राहुल ने कहा, "मुझे लगा कि 178 अच्छा स्कोर होगा लेकिन हम जानते थे कि अगर हम उनके विकेट नहीं लेंगे तो हम संघर्ष करेंगे. जब आप सात-आठ रन प्रति ओवर देते हो तो अटैक कर विकेट के लिए जा सकते हैं, लेकिन हम शुरुआत में 10 रन प्रति ओवर दे रहे थे इसलिए आक्रामक होना मुश्किल है."


किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट में अकेली ऐसी टीम है जिस हर बार अच्छा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के दो बल्लेबाज के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल रही है.


सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. टीम अब तक खेले गए पांच में से चार मैच गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. अगर किंग्स इलेवन पंजाब दो या तीन मैच और हार जाती है तो उसके इस सीजन में प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी.


IPL 2020: जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खोला राज, बताया आगे कैसा खेल दिखाएगी सीएसके