नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ और आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के अहम खिलाड़ी कागिसो रबाडा ने दुबई में अभ्यास शुरू कर दिया है. रबाडा ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाज़ी की थी.


आपको बता दें कि रबाडा दक्षिण अफ्रीका से दुबई पहुंचने के बाद सात दिनों तक कंपल्सरी क्वांरटीन में रहे और उसके बाद सोमवार शाम वो आईसीसी एकेडमी के मैदान पर दिल्ली के टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नज़र आए.


दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस साल भी रबाडा से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है, जैसा कि उन्होंने साल 2019 में कर दिखाया था. आईपीएल सीज़न 12 में रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए थे.


कोरोना काल में आइपीएल 2020 यूएई में कराया जा रहा है. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और तैयारियों में जुट गई है. इस बार आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से होगी.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020 Full Schedule: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर से होगा आगाज, एक क्लिक में जानें कब, किसके बीच होगी टक्कर