नई दिल्ली: किंग्स एलेवन पंजाब एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद जीत से चूक गया. इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न में हुए 13वें मुकाबले में पंजाब को मुंबई के हाथों 48 रनों की हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा.
राहुल ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है, लेकिन मायूसी तो है.’’ उन्होंने कहा कि हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां कीं. उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे. एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे.
आज के मुकाबले में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का बल्ला नहीं चला. इसका नतीजा ये हुआ कि किंग्स के रणबांकुरे 20 ओवर में आठ विकेट गंवाने के बाद 143 रन ही बना पाए, जबकि जीत के लिए उन्हें 192 रनों का लक्ष्य मिला था.
आपको बता दें कि आईपीएल सीज़न 13 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग्स एलेवन पंजाब के दो बल्लेबाज़ ही टॉप पर हैं. पहले पर 246 रनों के साथ सबसे आगे मयंक अग्रवाल हैं, जबकि 239 रनों के साथ केएल राहुल दूसरे पायदान पर हैं, जबकि सबसे ज्यादा विकेट के मामले में भी किंग्स के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आठ विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं.
पंजाब के खिलाफ जीतने के बाद मुंबई इंडियंस अब आईपीएल सीज़न 13 की अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. मुंबई को चार में से दो मैचों में जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं चार में से तीन हार के साथ पंजाब छठे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: कोहली-रैना के बाद रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
IPL 2020: 'बायो-बबल' के उल्लंघन पर टीम पर लगेगा एक करोड़ का जुर्माना, खिलाड़ी होगा बाहर, जानिए इसके नियम