IPL 2020 KXIP Schedule: किंग्स इलेवन पंजाब की नज़रें 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में पहली बार खिताब अपने नाम करने पर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में बड़ा बदलाव करते हुए दिग्गज खिलाड़ी अश्विन के स्थान पर केएल राहुल की टीम की कमान सौंपी है.

आईपीएल 13 में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर 20 सितंबर को दुबई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टक्कर से शुरू होगा. 1 नवंबर को किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अबू धाबी के मैदान पर लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी.

किंग्स इलेवन पंजाब का शेड्यूल

S.no टीम तारीख समय जगह
1 दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 20 सितंबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
2 रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 24 सितंबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
3 राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 27 सितंबर, 2020 शाम 7:30 शारजाह
4 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस 01 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 अबू धाबी
5 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 04 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
6 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 08 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
7 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अक्टूबर, 2020 दोपहर 3:30 शारजाह
8 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 15 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
9 मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 18 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
10 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स 20 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
11 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 24 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई
12 कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 26 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 शारजाह
13 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स 30 अक्टूबर, 2020 दोपहर 7:30 अबू धाबी
14 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 01 नवंबर, 2020 दोपहर 3:30 अबू धाबी

किंग्स इलेवन पंजाब अनिल कुंबले और केएल राहुल की अगुवाई में पहली बार खिताब अपने नाम करना चाहता है. इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले के एल राहुल को पहली बार आईपीएल में कप्तान नियुक्त किया गया है. पिछले सीजन में राहुल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी.

इस अलावा किंग्स इलेवन पंजाब को ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल से बड़ी उम्मीदें हैं. 2014 में आईपीएल के जो मुकाबले यूएई में खेले गए थे उनमें मैक्सवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इतना ही नहीं टीम क्रिस गेल, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज और रवि बिश्नोई जैसे नए खिलाड़ियों की वजह से काफी बैलेंस भी दिखाई दे रही है. शमी ने तो इस टीम के सबसे बेहतरीन होने का दावा भी किया है.

IPL 2020 RR Schedule: दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कब किससे होगी RR की टक्कर