IPL 2020: कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन सवालों के घेरे में बना हुआ है. खतरनाक वायरस की वजह से ना सिर्फ 13वें सीजन को टाल दिया गया है बल्कि इसका असर आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों के प्रैक्टिस सेशन में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है.


शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने आंद्रे रसेल की एक तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में रसेल मास्क लगाकर मैदान पर नज़र आ रहे हैं. ट्वीट में लिखा गया है कि सतर्क रहकर ही अपने आप को कोरोनावायरस से बचाया जा सकता है.



ये तस्वीर 2018 की है जब कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसेल को वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी कोरोनावायरस के बचने के लिए फैंस को मास्क लगाने की सलाह दी है.


छोटा हो सकता है आईपीएल का 13वां सीजन


कोरोनावायरस की वजह से क्रिकेट काफी प्रभावित हुआ है. दुनिया की सबसे कामयाब क्रिकेट लीग आईपीएल के 13वें सीजन को इस वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. पहले आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से लेकर 24 मई के बीच होना था. लेकिन अब दिनों की संख्या में कटौती होने की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होने की संभावना काफी बढ़ गई है.


IPL 2020: रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी को लेकर आई है ये बड़ी खबर

रोहित शर्मा कोरोनावायरस से इसलिए हैं बेहद चिंतित, बेहद ही खास मैसेज दिया