IPL 2020 KKR vs CSK: अबु धाबी में हो सकती है रनों की बारिश, बल्लेबाजों के लिए मुफीद है पिच का मिजाज़
आईपीएल 2020 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.
KKR vs CSK: आईपीएल 2020 में जब कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला होगा, तो फैंस की धड़कनें बढ़ जाएंगी. आज अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में कोलकाता की टीम के बड़े खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. वहीं 3 मैच हारने के बाद लय में लौटी चेन्नई के लिए भी यह कड़ी परीक्षा होगी. आइये पहले दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डालते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स का इस आईपीएल में अब तक मिलाजुला सफर रहा है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार मिलने के बाद हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की. हालांकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच जीतने के लिए टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में हार मिलने से टीम का रिकॉर्ड बिगड़ गया. हालांकि पिछले मैच में शानदार वापसी करते हुए चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराकर यह साफ कर दिया है कि चेन्नई किसी भी टीम को आसानी से हराने में सक्षम है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है. यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. अगर पिछले रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां एवरेज इनिंग स्कोर 168 है. मतलब साफ है कि यहां दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. वैसे सीएसके और केकेआर दोनों टीमों के पास ही विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.
गर्म रहेगा मौसम
अगर मौसम विभाग की मानें तो अबु धाबी में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में भारतीय उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अन्य देशों के खिलाड़ियों को इससे थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा ह्यूमिडिटी के कारण गेंदबाजों को भी थोड़ी परेशानी होगी. यहां गेंदबाज़ों को बॉल पकड़ने में कठिनाई महसूस हो सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंबाती रायडू, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, पीयुष चावला, शार्दुल ठाकुर और सैम कुर्रन.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, नितीश राणा, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारेन, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन और वरुण चक्रवर्ती.