IPL 2020 KKR Vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के आठवें मुकाबले में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दम दिखाया है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. केकेआर की टीम ने शुभमन गिल के 70 रन की नाबाद पारी की बदौलत महज 18 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. आईपीएल 13 के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस ने अपने गेंदबाजी की दम पर मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई.


केकेआर का सबसे महंगा दांव चला


हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पैट कमिंस ने पिछले मैच की भरपाई अपने पहले ओवर से ही करना शुरू कर दी. कमिंस ने हैदराबाद के बड़े खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (5) को बोल्ड कर कोलकाता को शुरुआती सफलता दिलाई. बेयरस्टो जिस गेंद पर आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर रिव्यू लेकर बच गए थे, लेकिन अगली ही गेंद कमिंस ने उनके विकेट पर मार दी.


कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद पर बेयरस्टो के जाने के बाद दबाव बना लिया . स्ट्रेटेजिक टाइम आउट तक टीम नौ ओवरों में सिर्फ 59 रन ही बना पाई थी. और ब्रेक के बाद आते ही वरुण च्रकवर्ती ने पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर (36 रन, 29 गेंद) को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. 10 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था.


टीम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे और इस मैच में टीम में शामिल किए गए रिद्धिमान साहा ने जिम्मेदारी ली और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. दोनों शुरुआत में आराम से खेले, लेकिन रणनीति के तहत आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने में यह दोनों विफल रहे.


मनीष को आंद्रे रसेल ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया. साहा भी आखिरी ओवर में पवेलियन लौट गए. मनीष ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. साहा ने 31 गेंदों पर 30 रन बनाए.


पिछले मैच में तीन ओवर में ही 49 रन लूटाकर आलोचना का शिकार होने वाले कमिंस ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का नंबर वन गेंदबाज कहा जाता है. कमिंस ने अपने चार ओवर्स में महज 19 रन खर्च किए और सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया.


शुभमन और मोर्गन ने दिलाई जीत


केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कोलकाता का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया था. सुनील नरेन बल्लेबाजी में फिर असफल रहे. खलील अहमद ने उन्हें वार्नर के हाथों कैच करा दिया. सुनील खाता भी नहीं खोल पाए.


इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 70 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और नीतीश राणा ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा दूर नहीं जा सकी. अपना पहला ओवर लेकर आए टी. नटराजन ने राणा (26 रन, 13 गेंद) को आउट कर दिया.


दिनेश कार्तिक (0) कप्तानी पारी खेलने में विफल रहे. राशिद खान की गुगली उनके पैड पर लगी जिस पर अंपायर ने उंगली उठा दी. कार्तिक ने रिव्यू तो लिया लेकिन वो उनके फेवर में नहीं गया. कार्तिक के जाने के बाद कोलकाता का स्कोर 52 रनों पर तीन विकेट हो गया और मुश्किलें खड़ी होती दिख रही थीं, लेकिन इयोन मोर्गन (नाबाद 42, 29 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने गिल का साथ देते हुए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.


गिल कोलकाता के जहाज को संभाले हुए थे और उन्होंने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया. बल्लेबाजों से पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार काम किया. पिछले मैच में पैट कमिंस काफी महंगे साबित हुए थे और उनकी आलोचना भी हुई थी.


मुंबई इंडियंस पोटिंग की वजह से बनी है सबसे कामयाब टीम, रोहित शर्मा ने खोले कई राज