IPL 2020 DC vs KXIP: कप्तान केएल राहुल ने मैक्सवेल की खराब फॉर्म का किया बचाव, जानें क्या कहा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इस मैच में मैक्सवेल ने रिषभ पंत का विकेट भी चटकाया.
![IPL 2020 DC vs KXIP: कप्तान केएल राहुल ने मैक्सवेल की खराब फॉर्म का किया बचाव, जानें क्या कहा ipl 2020 kxip captain kl rahul speaks about glenn maxwell performance IPL 2020 DC vs KXIP: कप्तान केएल राहुल ने मैक्सवेल की खराब फॉर्म का किया बचाव, जानें क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/24121726/KL-RAHUL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2020 में विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अपने छक्कों की वजह से नहीं बल्कि खराब फॉर्म के चलते चर्चा में है. मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल इस सत्र में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. टीम के अनुभवी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से असफल रहे हैं. इसका खामियाजा किंग्स इलेवन पंजाब को भुगतना पड़ा है. हालांकि किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल ने मैक्सवेल का बचाव किया है.
मैक्सवेल की वजह से टीम में बैलेंस
लगातार तीसरे जीत से पंजाब के कप्तान केएल राहुल बेहद खुश हैं. उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल का बचाव किया है. राहुल ने कहा, 'मैक्सवेल नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो एक शानदार टीम मैन हैं और हम जानते हैं कि उनकी वजह से टीम कितना बैलेंस रहती है.'
आईपीएल 2020 में मैक्सवेल का प्रदर्शन
मौजूदा सत्र में मैक्सवेल ने 10 मैचों में 15 की औसत से 90 रन बनाए हैं. उन्होंने 87 गेंदों का सामना किया है और एक भी छक्का नहीं लगाया है. इसके अलावा आईपीएल में 19 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद वह सिर्फ दो विकेट लेने में सफल रहे हैं. हालांकि कप्तान केएल राहुल ने उनपर भरोसा जताया है. पिछले तीन मैचों में मैक्सवेल ने पंजाब की तरफ से पहला ओवर डाला है.
मैक्सवेल को टी-20 क्रिकेट में सिक्सर किंग माना जाता है. उन्होंने आईपीएल 2014 में 36 जबकि 2017 में 26 छक्के जड़े थे. इसी प्रदर्शन के चलते उनकी आईपीएल में काफी मांग रही है और किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार उन्हें नीलामी 10 करोड़ 75 लाख लाख रुपये में खरीदा है. मैक्सवेल ने 2014 में 552 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब को उसके एकमात्र फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)