नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स एलेवन पंजाब की टीमें आमने सामने हैं. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने पंजाब के सामने 192 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. मुंबई को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनके कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा. हालांकि रोहित की पारी एक ऐसे कैच से समाप्त हुई जिसकी खूब तारीफ हो रही है.


अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित शर्मा जब लय में नज़र आ रहे थे, तभी हवाई फायर करने के चक्कर में वो आउट हो गए. 16वें ओवर में विस्फोटक नज़र आ रहे, रोहित 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर दो खिलाड़ियों की शानदार फील्डिंग का शिकार बन गए.


दरअसल 16वां ओवर फेंकने के लिए कप्तान केएल राहुल ने मोहम्मद शमी के हाथ में गेंद थमाई. शमी की गेंद पर रोहित ने हवाई फायर किया जिसे लॉन्ग ऑफ की तरफ से दौड़कर मैक्सवेल ने पकड़ने की कोशिश की. उन्होंने कैच पकड़ और बाउंड्री पार करने से पहली ही नीशम की ओर गेंद फेंक दी. नीशम जो कि लॉन्ग ऑन पर खड़े थे, उन्होंने भी कोई गलती नहीं की और मैक्सवेल की दमदार फील्डिंग का बखूबी साथ दिया.



आपको बता दें कि आईपीएल में इस तरह के कई कैच पहले भी पकड़े जा चुके हैं. नीशम और मैक्सवेल के इस कैच की भी जमकर तारीफ हो रही है. इस मुकाबले में आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की बढ़िया पारी खेली.


ये भी पढ़ें:
IPL 2020: कोहली-रैना के बाद रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने 

IPL 2020: 'बायो-बबल' के उल्लंघन पर टीम पर लगेगा एक करोड़ का जुर्माना, खिलाड़ी होगा बाहर, जानिए इसके नियम