IPL 2020: क्रिस गेल ने साबित कर दिया T20 क्रिकेट में अभी भी वो एक मैच विनर हैं
निकोलस पूरण ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका जरूर निभाई. लेकिन गेल की पारी ने ही दुबई में पंजाब को एक बेहतरीन मोमेंटम दिया.
क्रिस गेल जब से पंजाब की टीम में वापस लौटे हैं, किंग्स इलेवन लय में दिख रही है. मंगलवार दिल्ली के खिलाफ भले ही स्कोर बोर्ड ये दिखा रहा है कि निकोलस पूरण की अर्धशतक पारी किंग्स इलेवन की जीत में सबसे अहम साबित हुई है, लेकिन असल में क्रिस गेल की पारी के बदलौत ही इनिंग्स को मोमेंटम मिली थी.
165 रनों की चेज में जब फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल जल्दी पवेलियन वापस लौटे, तब पंजाब का स्कोर था महज 17 रन. दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ अटक गए थे मयंक अग्रवाल भी. ऐसे में गेल ने सिर्फ 13 गेंदों में 29 रनों की शानदार पारी खेली और पंजाब को पहले 6 ओवर के अंदर 60 रनों के आसपास पहुंचा दिया.
पहले 6 ओवर्स में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना अहम आईपीएल में जितने ज्यादा मैचे खेले जा रहे हैं, पिच उतनी ही स्लो होती जा रही है. ऐसे में स्ट्रोक खेलना आसान नहीं है और 165 रनों का पीछा करते वक्त पहले 6 ओवर्स में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना अहम होता है. क्रिस गेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज को ये बात अच्छे से पता था और यूनिवर्स बॉस ने उसी अंदाज में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी की.
इसके आगे निकोलस पूरण ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका जरूर निभाई. उनका साथ दिया ग्लेन मैक्सवेल ने, लेकिन गेल की पारी ने ही दुबई में पंजाब को एक बेहतरीन मोमेंटम दिया. इससे पहले गेल को लगातार टीम के बाहर रखे जाने पर पंजाब टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान केएल राहुल के निर्णय पर सवाल उठा रहे थे समर्थक से लेकर क्रिटिक्स. और मौका मिलते ही कैरिबियाई बल्लेबाज ने ये साबित कर दिया है कि आज भी वो एक मैच विनर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2020 के बीच युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ बिताई रोमांटिक शाम, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर
KXIP vs DC: पंजाब के खिलाफ मिली हार से निराश हैं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक