नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 13 में आज हो रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की दमदार बल्लेबाज़ी और कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तेज़ तर्रार पारियों के दम पर किंग्स एलेवन पंजाब के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है. आखिरी ओवर में पोलार्ड ने के. गौतम की गेंदों पर चार छक्के जड़े, जबकि आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने अपने खाते में 89 रन जोड़े.
अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में किंग्स एलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. पहले ही ओवर में पंजाब के कप्तान राहुल का फील्डिंग लेने का फैसला एक दम सही साबित हुआ. पिछले मुकाबले में राहुल तेवतिया से एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले शेल्डन कॉट्रेल ने इस बार अपना दम दिखाया और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डि कॉक को पांचवीं गेंद बोल्ड कर चलता किया. कॉट्रेल ने विकेट मेडन के साथ पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई.
इसके बाद रोहित का साथ देने आए सूर्यकुमार यादव ने सात गेंदों पर 10 रन बनाए और मोहम्मद शमी की डायरेक्ट थ्रो का शिकार हो गए. 4 ओवर में 22 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद रोहित और इशान किशन ने संभल कर खेलना शुरू किया. लेकिन 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर इशान किशन 32 गेंद पर 28 रन बनाकर के. गौतम का शिकार बन बैठे. उनका कैच करुण नायर ने लपका.
कीरोन पोलार्ड के साथ पारी को गति देते हुए रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. 16वें ओवर ने रोहित ने नीशम की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के जड़ अपना व्यक्तिगत स्कोर 70 तक पहुंचाया. हालांकि अगले ही ओवर में वो शमी की गेंद पर मैक्सवेल और नीशम ने मिलकर एक शानदार कैच पकड़ा. दरअसल बाउंड्री पार करने से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद नीशम की तरफ फेंक दी और उन्होंने सही वक्त पर कैच पकड़ कर रोहित को पवैलियन लौटा दिया.
अंत में पोलार्ड (20 गेंदों पर 47 रन) और हार्दिक पांड्या ( 11 गेंदों पर 30 रन) की तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब को 192 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.
किंग्स एलेवन पंजाब की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी और के. गौतम को एक एक सफलता हाथ लगी.