IPL 2020 KXIP vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाज़ी, जानें कैसी है दोनों टीमों की Playing XI
किंग्स एलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला हार कर एक दूसरे से भिड़ रही हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 13 में आज किंग्स एलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर एक दूसरे से भिड़ रही हैं, ऐसे में दोनों ही जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में होंगी. ये मुकाबला अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबल में जहां मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं पंजाब के कप्तान ने इस मुकाबले में एक बदलाव किया है. एम अश्विन की जगह पर राहुल ने के गौतम को इस मुकाबले में टीम में जगह दी है.
केएल राहुल मुंबई के खिलाफ आईपीएल में अपने 500 रन पूरे करने से मात्र 14 रन दूर हैं. वहीं, इस मैच में सबकी निगाहें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर होगी, जो आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने से मात्र दो रन ही दूर हैं.
आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में पंजाब को राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी. 223 रन बनाने के बाद भी पंजाब को हार मिली थी और राजस्थान ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी जो आईपीएल में लक्ष्य की पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी. मयंक अग्रवाल के पहले शतक और कप्तान केएल राहुल की बेहतरीन पारियों के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ के बाद राहुल तेवतिया के चमत्कारी प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने वो लक्ष्य हासिल कर पंजाब को हराया था.
मुंबई की बात की जाए तो उसने भी हार के मुंह से वापसी की थी, लेकिन सुपर ओवर में उसकी किस्मत जबाव दे गई जहां बेंगलोर ने उसे हरा दिया था. सौरभ तिवारी की जगह टीम में आने वाले युवा ईशान किशन ने जिस तरह का अविश्वसनीय प्रदर्शन किया, वो सभी की नजरों में हैं और किशन अब दूसरी टीमों के लिए वो खतरा बन गए हैं, जो कहीं से भी मैच पलट सकता है. सोने पर सुहागा तब हुआ, जब किशन को कीरन पोलार्ड का साथ मिला. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किय था, लेकिन पार नहीं करा पाए थे.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी, जिम्मी नीशाम, रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.