आईपीएल में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीतकर अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेंगी. किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक रहा है, लेकिन गेंदबाजी परेशानी का सबब बनी हुई है. वहीं हैदराबाद को मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों तरह से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.


पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है किंग्स इलेवन


किंग्स इलेवन पंजाब का इस सीजन में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद भी पंजाब अब तक 5 मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर सकी है. उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. किंग्स की सबसे बड़ी चिंता उसके बॉलर्स हैं. टीम की गेंदबाजी ने अब तक फैंस को निराश किया है. टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक रहा है.


 सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा


अगर बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें, तो उसके लिए भी यह सीजन अब तक काफी खराब रहा है. अब तक टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत मिली है, वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद ने अपने पिछले दो मैच गंवा दिए थे. अगर हैदराबाद को किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी है, तो विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाना होगा.


केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को रोकना हैदराबाद के लिए होगी चुनौती


पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल ने 5 मैचों में 75 की औसत से 302 रन बनाए हैं, वहीं मयंक ने 5 मैचों में 54 की औसत से 272 रन बनाए हैं. राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं मयंक इस मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. अगर हैदराबाद किंग्स के खिलाफ मैच जीतना चाहती है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को सस्ते में निपटाना होगा.