दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवल पंजाब आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों का अब तक का सफर निराशाजनक रहा है, ऐसे में दोनों की कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले दोनों ही टीमों ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी तैयारियों के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं. इसमें अपनी-अपनी टीम की खासियतें बताई गई हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद के वीडियो में क्या दिखाया गया है?


सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में टीम के बेस्ट खिलाड़ियों की तैयारियों की एक झलक दिखाई गई है, इसमें मनीष पांडेय, राशिद खान, डेविड वॉर्नर और नटराजन की तैयारियों पर एक नजर डाली गई है.





किंग्स इलेवन पंजाब के वीडियो में क्या दिखाया गया है?


किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने बैटिंग कोच वसीम जाफर का एक विडियो अपलोड किया है, जिसमें वे टीम को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी.