IPL 2020: क्या इसी सीजन में दूसरी टीम का हिस्सा बनेंगे रहाणे? दिल्ली कैपिटल्स ने दिया यह जवाब
IPL 2020: रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती मैचों में मौका नहीं दिया. इसी वजह से रहाणे मिड सीजन ट्रांसफर विंडो में दूसरी टीम का हिस्सा बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में लीग राउंड का आधा वक्त गुजर चुका है. इसके साथ ही आईपीएल में मिड सीजन ट्रांसफर विंडो की शुरुआत भी हो गई है. मिड सीजन ट्रांसफर विंडो के तहत वो इंटरनेशनल खिलाड़ी जिन्होंने इस सीजन में दो या दो से कम मैच खेले हैं वह दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में अंजिक्य रहाणे के इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने की खबरें हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अंजिक्य रहाणे को अपनी टीम का अहम हिस्सा बताया है.
दरअसल, अंजिक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए हिस्सा बनाया है. इससे पहले तक रहाणे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती 6 मैचों में रहाणे को खेलने का मौका नहीं दिया.
रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालते थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के पास पहले ही शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में दो बेहतरीन ओपनर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रहाणे को इसी वजह से टीम में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है.
दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि पंत के चोटिल होने के बाद रहाणे को पिछले दो मैचों में मौका दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे को ट्रांसफर करने से साफ इंकार किया. दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी कर कहा, ''रहाणे हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं. हम रहाणे को कहीं भी नहीं जाने दे रहे हैं. मिड सीजन के बाद टीम की रणनीति में बदलाव होगा और रहाणे बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.''
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है.
IPL 2020: नॉर्खिया ने रचा इतिहास, लीग के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी, देखें वीडियो
IPL 2020: आखिरकार धोनी की टीम में होगी स्टार खिलाड़ी की वापसी, सामने आई बड़ी अपडेट