इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है. केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम आक्रामकता के साथ खेलने उतरी थी क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं था.
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए. 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कमिंस और मावी की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. मोर्गन ने केकेआर के लिए 35 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली.
मोर्गन ने कहा, ''मैंने सोचा था कि 191 रन का स्कोर अच्छा रहेगा. मुझे लगता है कि आउट होकर लौटे प्रत्येक बल्लेबाज ने कहा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार है. वैसे भी हम पूरी आक्रामकता के साथ खेलने के इरादे से उतरे थे क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो अधिक जोखिम उठाने के लिए तैयार थे.''
मोर्गन ने कहा कि ओस उम्मीद से काफी पहले गिरने लगी जिससे रॉयल्स की टीम फायदे की स्थिति में नहीं रही. उन्होंने कहा, ''ओस उम्मीद से काफी पहले गिरने लगी इसलिए वे फायदे की स्थिति में नहीं थे.''
बता दें कि अब केकेआर की टीम के पास 14 मैचों में सात जीत के 14 अंक हो गए हैं. लेकिन केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग राउंड के बाकी बचे दो मैचों पर भी नज़र रखनी होगी. अगर हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच गंवा देती है तो केकेआर बिना किसी रुकावट के प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
IPL के 13वें सीजन में CSK के खराब प्रदर्शन पर कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों असफल रही टीम