Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन का आयोजन बेहद मुश्किल है. 15 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन आगे टलना या रद्द होना तय हो चुका है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कह चुके हैं कि आईपीएल के आयोजन को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं है.
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के आयोजन को 29 मार्च से टालकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया था. लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से अब देश को 15 अप्रैल तक लॉकडाउन ही कर दिया गया है. सौरव गांगुली ने कहा, ''मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता. हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे. पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है. ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. यथास्थिति बनी हुई है.''
जय शाह से करेंगे बात
पूर्व भारतीय कप्तान ने दुनिया भर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले तीन चार महीने की योजना बनाने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ''आप कुछ भी योजना नहीं बना सकते हैं. भविष्य दौरा कार्यक्रम निर्धारित है. आप उसे बदल नहीं सकते. दुनिया भर में क्रिकेट और बहुत सारे खेल बंद हो गए हैं.''
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए कोई दान नहीं दिया है. गांगुली ने कहा वह इस मामले पर बोर्ड के सचिव जय शाह के साथ चर्चा कर बेहतर विकल्प का पता लगाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ''मैंने जय के साथ चर्चा नहीं की है. हम स्थिति का आकलन करेंगे, निर्देशों का पालन करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है.''
सौरव गांगुली ने पेशकेश की है कि जरूरत पड़ने पर क्रिकेट स्टेडियम और सुविधाओं का इस्तेमाल कोरोना पीड़ितों के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''अगर सरकार हमसे पूछती है, तो हम निश्चित रूप से स्टेडियम की यह सुविधाएं उन्हें सौंप देंगे. हम समय की जरूरत के मुताबिक काम करेंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है.''
गांगुली ने पूर्ण बंद का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस कदम से स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
रद्द हो सकता है IPL 2020, BCCI और आईपीएल फ्रेचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल रूकी
क्या हो पाएगा IPL 2020 का आयोजन? सौरव गांगुली के पास इसलिए नहीं है जवाब
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Mar 2020 08:59 PM (IST)
IPL 2020: 15 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 13वें सीजन का आयोजन बेहद मुश्किल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -