IPL 2020: जीत के साथ Points Table में 5वें पायदान पर पहुंचा पंजाब, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें
आईपीएल 2020 में किंग्ल इलेवन पंजाब ने शानदार वापसी की है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम पंजाब लगातार तीन मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
![IPL 2020: जीत के साथ Points Table में 5वें पायदान पर पहुंचा पंजाब, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें IPL 2020 Points table and updated Orange Cap and Purple Cap list after DC vs KXIP clash IPL 2020: जीत के साथ Points Table में 5वें पायदान पर पहुंचा पंजाब, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/21065908/WhatsApp-Image-2020-10-20-at-23.06.10.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2020 में लगातार तीन मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही पंजाब अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम ने 10 मैच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज है.
दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर
सात मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस काबिज है. मुंबई की टीम ने नौ में से सात मैच में जीत हासिल की है. तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिसने छह मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर वह मुंबई से पीछे है. चौथे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है जिसने नौ मैचों में पांच जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
धवन को हुआ फायदा
केएल राहुल ने 10 मैच में 540 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 10 मैचों में अब तक दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 465 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 398 रन के साथ तीसरे और डु प्लेसी 375 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली 347 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप की स्थिति
पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने खुद की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर ली है. रबाडा 10 मैच में 21 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर अब मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने ने 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं. चौथे नंबर जोफ्रा आर्चर हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स के युवाओं में धोनी को नहीं दिखा जोश, कैप्टन कूल पर भड़के श्रीकांत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)