आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार वापसी की है. लगाातार तीन मैच हारने वाली हैदराबाद ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम आईपीएल अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद को आईपीएल के इस सत्र में चार मैचों में जीत मिली है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस सीजन में सातवां मुकाबला हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब 7वें नंबर है.
दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर
सात मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. मुंबई इंडियंस काबिज है. बैंगलोर की टीम ने दस में से सात मैच में जीत हासिल की है. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर वह दिल्ली से पीछे है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है जिसने छह मैचों में जीत हासिल की है.चौथे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है जिसने 10 मैचों में पांच जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
फॉर्म में वापस लौटे मनीष पांडे
राजस्थान के खिलाफ जीत के हीरो रहे हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पांडे ने 47 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने चार चौके और आठ छक्का जड़ा. यह बल्लेबाज आईपीएल में अब तक तीन अर्धशतक की बदौलत 295 रन बना चुका हैं.
केएल राहुल ने 10 मैच में 540 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 10 मैचों में अब तक दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 465 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 398 रन के साथ तीसरे और डु प्लेसी 375 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली 365 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप पर रबाडा का कब्जा
पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने खुद की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर ली है. रबाडा 10 मैच में 21 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हैं जिन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. चौथे नंबर आरसीबी के स्पिनर यजुवेंद्र चहल हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं. पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं.
IPL 2020: धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो हुए IPL से बाहर
IPL के बीच विराट कोहली को याद आए स्कूल के दिन, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात