नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. हालांकि 11 में से सात मुकाबले हारने वाली राजस्थान की टीम के लिए अब प्लेऑफ में जाना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है. इस मुकाबले के बाद अंकतालिका में टॉप की चार टीमों पर तो कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन राजस्थान के लिए अब सीज़न में आगे की राह बेहद मुश्किल लग रही है.


गुरुवार रात को हुए मुकाबले में टॉस हारने के बाद राजस्थान को बल्लेबाज़ी करनी पड़ी. हालांकि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली इस टीम का कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी खेलने में नाकाम रहा. जिसका नतीजा ये रहा कि टीम 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन संजू सैमसन ने बनाए.


155 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत भी खराब रही. उसके दो अहम बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टॉ जल्दी आउट हो गए. लेकिन फिर मनीष पांडे (83) और विजय शंकर (52) ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को एक अहम मुकाबले में जीत दिलाई.


इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम अब 10 में से छह मुकाबले जीतने में कामयाब रही है और वो अंतालिका में सातवें पायदान से सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान की टीम छठे पायदान से सातवें पर खिसक गई है. प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान को अब अपने बचे सभी मैच तो जीतने ही होंगे साथ ही उसे नेट रेन रेट और किस्मत का भी साथ चाहिए होगा.


यहां देखें बाकी टीमों का हाल