(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: रबाडा के सर सजी रही पर्पल कैप, इन गेंदबाजों ने भी किया कमाल
IPL 2020: रबाडा 13वें सीजन के दौरान कमाल के फॉर्म में थे. रबाडा की गेंदबाजी का ही कमाल था कि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बना पाई.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. दिल्ली की टीम के लिए भी 13वां सीजन खास रहा क्योंकि उसे 13 साल में पहली बार लीग के फाइनल में जगह मिली. दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज रबाडा को अपने शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और वह पर्पल कैप पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे.
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने आईपीएल-13 के फाइनल के बाद पर्पल कैप अपने पास ही रखी. रबाडा ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा के फाइनल मैच से पहले 16 मैचों से 29 विकेट थे. फाइनल के बाद अब उनके 17 मैचों से 30 विकेट हो गए हैं और इसलिए उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की है.
बुमराह को फाइनल में एक भी विकेट नहीं मिला और वह 15 मैचों में 27 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे. बुमराह की टीम के साथी ट्रेंट बाउल्ट 25 विकेट के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान 16 मैचों में 20 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर रहे. राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 14 मैचों में 20 विकेट लेने में कामयाब रहे. राजस्थान रॉयल्स के हालांकि लीग स्टेज में ही बाहर होने की वजह से आर्चर को अपने विकेटों की संख्या बढ़ाने का मौका नहीं मिला.
ऑरेंज कैप की बात करें तो फाइनल मुकाबले के बाद भी केएल राहुल ने 673 रन बनाकर उस पर अपना कब्जा बरकरार रखा. धवन के पास राहुल को पछाड़ने का मौका था, लेकिन वह फाइनल में चूक गए.
IPL Season 1 to 13: जानिए अब तक कैसा रहा है IPL में मुंबई इंडियंस का सफर