इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रोमांच की सारी हदें पार हो चुकी हैं. आईपीएल 13 में लीग राउंड के बस दो मैच बचे हैं, लेकिन मुंबई को छोड़कर प्लेऑफ में किसी भी टीम का भविष्य साफ नहीं हो पाया है. रविवार को खेले गए डबल हैडर के बाद हालांकि प्लेऑफ की तस्वीर कुछ साफ होती हुई दिखाई दी है. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया.
इस जीत से हालांकि कोलकाता क्वालीफाई तो नहीं कर पाई है, क्योंकि उसे अब मुंबई इंडियंस और सनराइर्जस हैदराबाद के मैच के परिणाम पर निर्भर रहना है और उम्मीद करनी है कि मुंबई को जीत मिले.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से मात दी. सीएसके के खिलाफ मिली हार की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब का सफर भी इस सीजन में खत्म हो गया. सीएसके पहले ही 13वें सीजन से बाहर हो चुकी थी, लेकिन किंग्स के खिलाफ मिली जीत से वह आखिरी पायदान पर रहने से बच गई.
मंगलवार को ही साफ होगी तस्वीर
बता दें कि अब तक मुंबई इंडियंस ही अकेली ऐसी टीम है जिसने 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच मैच खेला जाना है और इस मैच के विजेता को भी सीधे प्लेऑफ में जगह मिली जाएगी.
प्लेऑफ में जगह पाने वाली बाकी दो टीमों का फैसला मंगलवार को खेले जाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच से होगा. अगर हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो आरसीबी, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगी. अगर हैदराबाद को जीत मिलती है तो बेहतर नेट रनरेट की वजह से उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अधिक रहेगी.
IPL 2020: हार के बाद फूटा स्मिथ का गुस्सा, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर इन्हें ठहराया जिम्मेदार