IPL 2020: UAE रवाना होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स तक पहुंची कोरोना की आंच, फील्डिंग कोच संक्रमित
बीसीसीआई की ओर से जारी एसओपी के तहत, दिशांत को यूएई में भी 6 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा और अन्य सभी सदस्यों की तरह इस दौरान तीन टेस्ट किए जाएंगे, जिनमें नेगेटिव रिपोर्ट आना जरूरी है.
![IPL 2020: UAE रवाना होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स तक पहुंची कोरोना की आंच, फील्डिंग कोच संक्रमित IPL 2020 Rajasthan Royals fielding coach Dishant Yagnik tests covid-19 positive a week ahead of team's UAE departure IPL 2020: UAE रवाना होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स तक पहुंची कोरोना की आंच, फील्डिंग कोच संक्रमित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/12183818/ESHB904U0AExgJh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के खतरे के बीच यूएई में अगले महीने से आयोजित होने जा रहे आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के कैंप से संक्रमण की खबर आई है. टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और अब 14 दिन तक अस्पताल में क्वॉरंटीन में रहेंगे. दिशांत और राजस्थान की टीम ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
मुंबई में रवाना होने से पहले सभी का कराया गया टेस्ट
राजस्थान रॉयल्स ने दिशांत के कोरोना टेस्ट को लेकर बयान जारी किया. फ्रेंचाइजी ने बताया कि मुंबई में सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों के जुटने से पहले एक कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें दिशांत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
अपने बयान में राजस्थान ने बताया, “राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. यह टेस्ट इस बात को ध्यान में रखकर किया गया था कि टीम के सभी सदस्यों को अगले सप्ताह यूएई रवाना होने के लिए मुंबई में जमा होना था. फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई की ओर से निर्देशित 2 टेस्ट के अलावा एहतियात के तौर पर पहले ही सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था.”
Our fielding coach @Dishantyagnik77 has tested positive for COVID-19 in an extra round of testing done by the franchise. All other franchise members have tested negative to date. Full statement below.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 12, 2020
टीम ने बताया कि दिशांत इस वक्त उदयपुर में हैं और वहां उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है, जहां उन्हें 14 दिन तक क्वॉरंटीन में रहना होगा. इसके बाद उनको कम से कम 2 बार टेस्ट में नेगेटिव आने पर ही यूएई जाने की इजाजत दी जाएगी.
बीसीसीआई की ओर से जारी एसओपी के तहत, दिशांत को यूएई में भी 6 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा और अन्य सभी सदस्यों की तरह इस दौरान तीन टेस्ट किए जाएंगे, जिनमें नेगेटिव रिपोर्ट आना जरूरी है.
Hi all, I hv tested COVID +. Pls get tested if you hv been in contact with me in the last 10 days. In line wd BCCI protocols I will be now quarantining for 14 days. I will then need 2 ngtv tests b4 joining the team @rajasthanroyals in UAE. Thx 4 yr blessings & good wishes!
— Dishant Yagnik (@Dishantyagnik77) August 12, 2020
अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
2008 की आईपीएल चैंपियन रॉयल्स ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि टीम का कोई भी सदस्य पिछले 10 दिनों में दिशांत के संपर्क में नहीं आया है. इसके अलावा राजस्थान ने यह भी साफ किया है कि टीम के बाकी जिन सदस्यों का अभी तक टेस्ट किया गया है, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यूएई में आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बीसीसीआई की ओर से अनिवार्य तौर पर कोरोना टेस्ट का निर्देश दिया गया था. यूएई जाने से पहले हर टीम को अपने सभी सदस्यों के कम से कम 2 बार कोरोना टेस्ट करने होंगे.
इसके बाद यूएई में बायो सिक्योर बबल का पालन करने के लिए हर खिलाड़ी को 6 दिन तक होटल में रहना होगा और इस दौरान सभी के 3-3 टेस्ट किए जाएंगे, जिनमें नेगेटिव आने के बाद ही आगे ट्रेनिंग समेत अन्य गतिविधियों की इजाजत मिलेगी.
ये भी पढ़ें
IPL 2020: इस महीने के आखिर में रेकी करने यूएई पहुंचेगी BCCI टीम
Coronavirus: मनदीप सिंह के बाद पांच और हॉकी खिलाड़ियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)