स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने किया कमाल, इस सीजन में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाली पहली जोड़ी बनी
सीएसके के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाते हुए बेहद ही खास मुकाम हासिल किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से मात देकर अपने सफर का जीत के साथ आगाज किया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. चेन्नई पूरे ओवर खेलने के बाद 200 रन ही बना सकी. राजस्थान की जीत के हीरो संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर रहे जिन्होंने सीएसके के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. हालांकि संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ इस सीजन में पहली बार एक बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में भी कामयाब रहे.
कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने आईपीएल-13 की पहली शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 11 रनों पर अपना पहला विकेट यशस्वी जयासवाल (6) के रूप में खोया और इसके बाद सैमसन और स्मिथ ने बेहतरीन साझेदारी को अंजाम दिया.
इस बीच सैमसन ने 19 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया. जो इस सीजन का और सैमसन के करियर का सबसे तेज अर्धशतक है. सैमसन ने स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. लुंगी नगिदी ने सैमसन को दीपक चाहर के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा. सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ छक्के और एक चौका मारा.
स्मिथ ने संजू के आउट होने के बाद भी एक छोर को संभाले रखा. स्मिथ 18 ओवर की दूसरी गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ की पारी में चार चौंके और चार छक्के शामिल रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में हार का अंतर राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर साबित हुआ. 20वें ओवर में आर्चर ने एंगीडी को चार छक्के जड़ते हुए 30 रन बटोरे और टीम को 216 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
IPL 2020: धोनी ने नो बॉल को बताया सीएसके के लिए 'विलेन', इन गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठिकरा