इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को टक्कर देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 रन से इस मैच को जीत लिया. लेकिन हैदराबाद के स्टार स्पिनर बिना टीम को जीत दिलाए ही चर्चा में है. दरअसल, राशिद खान ने सीएसके के खिलाफ धोनी जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया.


राशिद खान ने 18.5 ओवर की पांचवी गेंद पर हैलीकॉप्टर शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान वह ना सिर्फ हिट विकेट आउट हुए, बल्कि फील्डर ने उनका कैच भी पकड़ लिया. राशिद को हालांकि पहले ही विकेट से टकराने की वजह से हिट विकेट आउट दिया गया. राशिद खान ने आउट होने से पहले 8 गेंद में 14 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और एक चौका लगाया.



अब तक आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते आ रहे राशिद खान सीएसके के खिलाफ असरदार साबित नहीं हुए. चार ओवर गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 30 रन खर्च किए और वह एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए.


बता दें कि सीएसके के खिलाफ मिली हार की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है. हैदराबाद अब तक खेले गए 8 में से पांच मैच गंवा चुकी है. अगर हैदराबाद की टीम दो मैच और हार जाती है तो वह प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.




Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, गंभीर है रिषभ पंत की चोट

IPL 2020 DC vs RR: ऐसी हो सकती है दिल्ली और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन