इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स को बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है. सीएसके ने इस सीजन में अपने सफर का आगाज तो जीत के साथ किया, लेकिन उसके बाद टीम के हिस्से दो हार आई हैं. टीम की बल्लेबाज का परफॉर्म नहीं कर पाना कप्तान धोनी की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. हालांकि पिछले दो मैचों में नहीं खेलने वाले अंबाती रायडू की अगले मैच में वापसी होनी तय है.


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है. धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से टीम फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है. डु प्लेसिस को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाज पिछले दो मैचों में नाकाम रहे हैं.


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें आईपीएल शुरू होने से पहले ही बढ़ गई थी. टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना ने कोरोना वायरस के खतरे की वजह से इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया. टीम युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही थी. लेकिन दो मैचों में रितुराज दहाई का आकंड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो पाए हैं.


रायडू हुए चोटिल


सीएसके की एकमात्र जीत में अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रायडू ने पहले ही मैच में 71 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई. लेकिन रायडू इसके बाद चोटिल हो गए और अगले दोनों मैच नहीं खेल पाए. हालांकि अब 2 अक्टूबर को होने वाले मैच में रायडू की टीम में वापसी पूरी तरह से तय है.


स्पिनर्स ने भी किया निराश


बल्लेबाजों के अलावा टीम के स्पिन गेंदबाज भी धोनी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा ने अब तक तीनों मैचों में जमकर रन लुटाए हैं. हरभजन सिंह का निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होना टीम को खल रहा है.


IPL 2020 SRH vs KKR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन