इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. चेन्नई को अब तक 6 में से दो मैचों में जीत मिली है, जबकि आरसीबी 5 में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिलिवियर्स ने दावा किया है कि वह जल्द ही पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.


डिविलियर्स ने कहा कि वह अपना बेस्ट देने से ज्यादा दूर नहीं है. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''हमें अच्छी शुरुआत मिली है. कुछ खराब भी रहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और अपना बेस्ट देने से ज्यादा दूर नहीं है.''


डिविलियर्स ने आगे कहा, ''मैं पिछले पांच मैचों से बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरा पिछला मैच अच्छा नहीं रहा. लेकिन में वापसी की कोशिश कर रहा हूं. मैं अपने लिए चीजें सही करने पर भी काम कर रहा हूं.''


डिविलियर्स अब तक टूर्नामेंट में केले गए पांच मैचों में 155 रन बना चुके हैं. आरसीबी की टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. एबीडी ने कहा, ''हमें तैयारी का अच्छा वक्त मिला है. इस हफ्ते हमें हमारी परफॉर्मेंस के बारे में विचार करने का मौका मिला. हम आगे वाले मैचों में अच्छे मौके बनाने में कामयाब होंगे.''


डिविलियर्स सीएसके को बिल्कुल भी हल्के में लेने को तैयार नहीं है. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''सीएसके अच्छी टीम है. हमें उनके खिलाफ खुद को टेस्ट करने का मौका मिल रहा है. धोनी की टीम के सामने खेलना हमेशा बड़ी चुनौती होता है. लेकिन हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें लगता है कि नए खिलाड़ी आकर भी अच्छा खेल सकते हैं.''


बता दें कि प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए सीएसके को आज के मैच में जीत दर्ज करने होगी. सीएसके अब तक 6 में से चार मैच गंवा चुकी है, जबकि दो मैचों में उसे जीत मिली है.


क्रिकेट जगत के लिए बेहद दुखद खबर, टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी ने आत्महत्या की