(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
16 साल पहले पिता के खिलाफ की थी बल्लेबाजी, अब बेटे के साथ की बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का IPL इतिहास में दर्ज हुआ नाम
संजू सैमसन के रूप में राजस्थान का चौथा विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए रियान पराग आए. अब क्रीज पर थे रॉबिन उथप्पा और रियान पराग.
IPL 2020 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का नाम आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गया है. आईपीएल में कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने एक जनरेशन देखा है, इनमें रॉबिन उथप्पा का नाम भी शामिल है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने एक उपलब्धि हासिल कर ली, जब रियान पराग ने उनके साथ बल्लेबाजी करने क्रीज पर कदम रखा.
रॉबिन उथप्पा ने 16 साल पहले रियान पराग के पिता के साथ भी बल्लेबाजी की थी. लेकिन अब अंतर ये है कि तब उथप्पा ने रियान के पिता के खिलाफ मैच खेला था. 16 साल पहले रियान के पिता पराग दास और रॉबिन उथप्पा आमने सामने हुए थे. तब रॉबिन कर्नाटका क्रिकेट एसोशिएसन का नेतृत्व कर रहे थे. जबकि रियान के पिता पराग दास असम क्रिकेट एसोशिएसन का हिस्सा थे.
संजू सैमसन के रूप में राजस्थान का चौथा विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए रियान पराग आए. अब क्रीज पर थे रॉबिन उथप्पा और रियान पराग. पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 13 रन की साझेदारी हुई. हालांकि पराग सिर्फ एक रन ही बना पाए. पराग ने पिछले मैच में राहुल तेवतिया के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन इस मैच में उथप्पा के साथ हुई गलतफहमी में वो रन आउट हो गए. इसके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर नॉखिया ने उथप्पा (32) को आउट कर दिया.
दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया नॉखिया ने उथप्पा (32) को आउट कर राजस्थान को संकट में डाल दिया था. दो ओवरों में राजस्थान को 25 रन चाहिए थे और इन्हें बनाने की काबिलियत इन दोनों बल्लेबाजों में थी. आर्चर को तो कैगिसो रबाडा ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया. वो एक रन ही बना पाए. आखिरी ओवर में राजस्थान को 22 रन बनाने थे, लेकिन तेवतिया विफल रहे. वह 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ श्रेयस गोपाल भी छह रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान पूरे ओवर खेलने के बाद 148 रन बना पाई. उसने अपने आठ विकेट खोए.
इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने शिखर धवन और कप्तान श्रेयर अय्यर के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- टी-20 क्रिकेट में चौकों और छक्कों की मदद से 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने क्रिस गेल KXIP VS RCB: दो दिग्गजों को आउट कर मोहम्मद शमी ने अपने नाम दर्ज कराया ये ख़ास रिकॉर्ड