IPL 2020, RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली

दिल्ली ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. राजस्थान अब तक 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत सकी है और उसे पिछले 3 मैचों में हार मिली है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 09 Oct 2020 11:35 PM
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रबाडा ने 3 विकेट, आर अश्विन, मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट और हर्षल, अक्षर और नॉर्टजे ने एक-एक विकेट हासिल किया.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल तेवतिया (38) ने बनाए. इसके बाद यशस्वी जैसवाल ने 34 और स्मिथ ने 24 रनों का योगदान दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली
कगिसो रबाडा ने मैच के आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया को बोल्ड कर राजस्थान के 9 विकेट गिरा दिए हैं. अब राजस्थान को 4 गेंदों पर 48 रनों की जरूरत है, जो लगभग नामुमकिन है.
19वें ओवर में राहुल तेवतिया का का कैच रबाडा से छूट गया. इसके साथ ही राहुल तेवतिया ने आखिरी बॉल पर रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी है. राजस्थान को आखिरी ओवर में 49 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद स्कोर हुआ 136/8
हर्षल पटेल के ओवर में राहुल तेवतिया ने एक छक्का लगाया. तेवतिया 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर कार्तिक त्यागी हैं. 18 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 129/8
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमायर ने श्रेयस गोपाल का शानदार कैच पकड़ा. इस तरह राजस्थान का 8वां विकेट गिर गया है. अब उसे जीत के लिए 16 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत है.
फिलहाल राहुल तेवतिया 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं और उन्होंने नॉर्टजे की बॉल पर लंबा छक्का लगाया. अगली ही गेंद पर चौका लगाया. हालांकि अब राजस्थान के लिए मैच जीतना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 120/7
16वें ओवर में राजस्थान के राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल रनों के लिए मशक्कत करते दिखे. यह ओवर हर्षल पटेल ने डाला. अब यह मैच दिल्ली की तरफ हो गया है. राजस्थान के लिए इस मैच को जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है. 16 ओवर के बाद स्कोर हुआ 107/7
राजस्थान रॉयल्स के 7 विकेट गिरे. जोफ्रा आर्चर कैच आउट हो गए. राजस्थान को अब जीत के लिए 30 गेंदों में 84 रनों की जरूरत है. 15 ओवर के बाद स्कोर हुआ 101/7
राजस्थान की टीम इस मैच में संकट में फंस गई है. क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए जोफ्रा आर्चर आए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर राहुल तेवतिया हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर है 91/6
अक्षर पटेल ने 14वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एंड्रयू टाय को रबाडा के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. इस विकेट के साथ ही राजस्थान की इस मैच को जीतने की उम्मीद काफी कम हो गई है. जीत के लिए 37 गेंदों पर 95 रनों की जरूरत है, जो बहुत मुश्किल है. फिलहाल 13.5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 90/6
एंड्रयू टाय ने स्टोइनिस के ओवर की पांचवीं बॉल पर 78 मीटर लंबा छक्का लगाया. हालांकि अब राजस्थान के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है. 13 ओवर के बाद स्कोर 89/5
13वें ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जैसवाल को स्टोइनिस ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 34 रनों की पारी खेली. क्रीज पर नए बल्लेबाज एंड्रयू टाय आए हैं. 12.1 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 82/5
एक छोर पर जैसवाल राजस्थान की पारी को संभाले हुए हैं, लेकिन उनके साथ कोई भी बल्लेबाज लंबी पार्टनरशिप नहीं कर पाया है. फिलहाल क्रीज पर उनका साथ देने आए हैं तेवतिया. 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 82/4
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट भी गिर गया है. लोमरोर 1 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज राहुल तेवतिया आए हैं.
संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए हैं महिपाल लोमरोर. दूसरे छोर पर यशस्वी जैसवाल 28 बनाकर खेल रहे हैं. 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75/3
185 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, सैमसन 5 रन बनाकर आउट.
दिल्ली ने अपनी बॉलिंग में बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया. राजस्थान की टीम को जीतने के लिए तेजी से रन बनाने होंगे. अक्षर ने अपने ओवर में महज 6 रन दिए. 10 ओवर के बाद स्कोर हुआ 65/2
स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज संजू सैमसन आए हैं. राजस्थान की टीम को सैमसन से काफी उम्मीदें हैं. जिस मैच में उनका बल्ला चल जाता है, वह मैच राजस्थान की झोली में आ जाता है. नॉर्टजे के ओवर में महज 3 रन आए. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 59/2
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को दूसरा बड़ा झटका लगा, कप्तान स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर आउट हो गए. 8.1 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 56/2
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद यशस्वी जैसवाल और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाल लिया है. दोनों काफी संभलकर खेल रहे हैं और अच्छी गेंद पर बड़ा शॉट भी लगा रहे हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर हुआ है 56/1
अश्विन ने अपने तीसरे ओवर में भी राजस्थान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि इस ओवर में स्मिथ ने एक चौका लगा दिया. 7 ओवर के बाद स्कोर 50/1
यशस्वी जैसवाल ने हर्षल पटेल के ओवर में एक लंबा छक्का जड़ दिया. इस छक्के के साथ ही उन्होंने अपने ऊपर से प्रेशर को थोड़ा कम किया है. इस ओवर में राजस्थान ने 8 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद स्कोर हुआ 41/1
यशस्वी जैसवाल ने हर्षल पटेल के ओवर में एक लंबा छक्का जड़ दिया. इस छक्के के साथ ही उन्होंने अपने ऊपर से प्रेशर को थोड़ा कम किया है. इस ओवर में राजस्थान ने 8 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद स्कोर हुआ 41/1
अपने पहले ओवर में बटलर को आउट करने वाले आर अश्विन ने इस ओवर में भी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने इस ओवर में महज 3 रन दिए. 5 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 33/1
कगिसो रबाडा को एक बार से अटैक पर लगाया गया है. पिछले ओवर में उन्होंने 10 रन दिए थे. उनके इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने लंबा छक्का लगाया. ओवर की आखिरी बॉल पर चौका भी लगाया. 4 ओवर के बाद स्कोर 30/1
बटलर के आउट होने के बाद क्रीज पर राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद राजस्थान इस वक्त दबाव में है. 3 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर 16/1
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान का पहला विकेट गिरा, बटलर 13 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ आर अश्विन को पहला विकेट मिल गया.
दिल्ली के लिए दूसरा ओवर काफी किफायती साबित हुआ. इसमें नॉर्टजे ने महज 3 रन दिए. 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 13/0
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जैसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए हैं, पहले ओवर में कगिसो रबाडा ने 10 रन दिए. राजस्थान का 1 ओवर के बाद स्कोर 10/0
राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया और एंड्रयू टाय को एक-एक विकेट मिला. राजस्थान की तरफ से टाय सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटाए.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेटमायर (45) ने बनाए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 39 रनों का योगदान दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला है.
अक्षर पटेल ने अपने ऊपर दबाव कम करते हुए 19वें ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाया. इसके बाद एंड्रयू टाय ने एक नो बॉल फेंकी. अक्षर ने फ्री हिट पर लंबा छक्का लगाया. इसके बाद एक चौका लगाया. अगली ही गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए. 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 181/7
क्रीज पर नए बल्लेबाज अक्षर पटेल आए हैं. जोफ्रा आर्चर यह ओवर करने आए. दिल्ली के दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर सेट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में उनके ऊपर रनों की गति बढ़ाने का दबाव है. 18 ओवर के बाद स्कोर हुआ 159/6
17वां ओवर कार्तिक त्यागी करने आए. उनके सामने हेटमायर को रोकने की चुनौती थी, लेकिन हेटमायर ने लगातार दो शानदार छक्के जड़ दिए. हालांकि ओवर की आखिरी बॉल पर हेटमायर कैच आउट हो गए. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 149/6
हेटमायर ने रनों की रफ्तार तेज कर दी है. इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाकर अपना इरादे जाहिर कर दिए हैं. एंड्रयू टाय ने अब तक तीन ओवर किए हैं, जिसमें 32 रन दिए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 135/5
राजस्थान की तरफ से कार्तिक त्यागी अपना तीसरा ओवर करने आए. उनके ओवर में हेटमायर ने एक छक्का जड़ा. हेटमायर 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 122/5
राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने राजस्थान की स्थिति इस मैच में मजबूत कर दी है. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 111/5
दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा. राहुल तेवतिया की बॉल पर स्टोइनिस 39 रन बनाकर कैच आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज हर्षल पटेल आए हैं. दूसरे छोर पर हेटमायर टिके हुए हैं.
दिल्ली के बल्लेबाज हेटमायर ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है. फिलहाल क्रीज पर उनका साथ स्टोइनिस दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. 13 ओवर के पास स्कोर 107/4
दिल्ली के लगातार विकेट गिरने से बल्लेबाज दबाव में हैं. फिलहाल हेटमायर संभलकर खेल रहे हैं. वहीं स्टोइनिस 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 96/4
राजस्थान की तरफ से 11वां ओवर के त्यागी करने आए हैं. क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस और हेटमायर हैं. अब सभी की उम्मीद इसी जोड़ी से हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 92/4
पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज हेटमायर आए हैं. मार्कस स्टोइनिस ने इस ओवर में एक शानदार छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/4
दिल्ली कैपिटल्स के 4 विकेट गिरे, ऋषभ पंत 5 रन बनाकर रन आउट हुए, स्कोर 79/4
श्रेयल गोपाल राजस्थान की तरफ ने 9वां ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने 8 रन दिए. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 78/3
8वां ओवर राहुल तेवतिया लेकर आए. उन्होंने ओवर में महज 4 रन दिए. 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/3
श्रेयस गोपाल के ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने लगातार 2 छक्के लगाए. इसी के साथ 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 66/3
दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में 51 रन बनाए और तीन विकेट भी गंवाए.
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस आए हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 51/3
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 22 रन बनाकर आउट, स्कोर 50/3
पांचवें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने महज 5 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. यह ओवर राजस्थान के लिए काफी बढ़िया रहा. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 43/2
जोफ्रा आर्चर ने 5वें ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी को आउट कर दिया. इस तरह दिल्ली के 2 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं.
राजस्थान की तरफ से चौथा ओवर के. त्यागी करने आए हैं. उनके ओवर में श्रेयस अय्यर ने एक चौका लगाया. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 38/1
वरुण एरोन के दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर पृश्वी शॉ का कैच छूटा. इसके बाद अगली गेंद पर शॉ ने छक्का जड़ दिया. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 31/1
क्रीज पर नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं. 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 13/1
दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर शिखर धवन कैच आउट हो गए. यह विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला. दिल्ली का स्कोर 12/1.
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ ने भी शानदार चौका जड़ा. यह ओवर जोफ्रा आर्चर करने आए हैं.
पहले ओवर में शिखर धवन के बल्ले से निकला चौका. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7/0
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ओपनिंग करने आए हैं. राजस्थान की तरफ से पहला ओवर वरुण एरोन कर रहे हैं.
बस कुछ और मिनट के इंतजार के बाद फैंस को शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच देखने को मिलेगा.
आज के मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवनः जोस बटलर, यशस्वी जैसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, एंड्यू टाइ, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण एरोन, के त्यागी.
आज के मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवनः शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दिल्ली ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. राजस्थान अब तक 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत सकी है और उसे पिछले 3 मैचों में हार मिली है.

बैकग्राउंड

RR vs DC IPL 2020: आईपीएल 2020 में आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है और उसने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम सिर्फ एक मैच हारी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स पिछले तीनों मैच हार चुकी है. अभी तक राजस्थान ने 5 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है.


स्टीव स्मिथ की अगुआई में राजस्थान की टीम जब शारजाह के मैदान पर उतरेगी, तो उसका इरादा इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बना रहना होगा. वहीं दिल्ली इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी. वैसे शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है.


राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 11 और दिल्ली ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि इस सीजन में दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जबरदस्त हैं. शारजाह के मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान है. यहां की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का मौका देती है. वहीं बॉलर्स को यहां खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इस मैदान पर आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनजोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, अंकित त्यागी.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनशिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.