इंडियन प्रीमियर लीग 13 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. केकेआर की जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की पारी का अहम योगदान रहा. शुभमन गिल ने इस कामयाबी का श्रेय पिछले कई साल की जा रही पावर हिटिंह की प्रैक्टिस को दिया है. शुभमन का कहना है कि बतौर सलामी बल्लेबाज वह अपनी भूमिका अच्छे से निभाने की कोशिश कर रहे हैं.


शुभमन गिल को इस पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया. गिल ने कहा, ''गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी. मैने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग की प्रैक्टिस की है. हमारी टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी. हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी.''


केकेआर की जीत में शुभमन की इयॉन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई. इसके बारे में युवा बल्लेबाज ने कहा, ''मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे. हमने लंबी बातचीत नहीं की. सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था.''


मोर्गन ने की गिल की तारीफ


मोर्गन ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''पहली जीत से हमारी टीम की लय वापस लौट आई है. मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा. उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है . वह शानदार खिलाड़ी है.''


केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले. कार्तिक ने साफ कर दिया है शुभमन गिल आगे भी इसी भूमिका में ही दिखाई देंगे.


IPL 2020: सहवाग ने CSK की आलोचना में कही ऐसी बात, जानकर माही भी चौंक जाएंगे