IPL 2020 SRH Vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपनी पहली जीत नसीब हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए. दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. अब टूर्नामेंट में कोई भी टीम ऐसी नहीं है जिसे जीत नहीं मिली हो.
विलियमसन की हुई वापसी
दिल्ली ने टॉस जीता था और हैदरबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. हैदराबाद ने दो हार के बाद बड़ा बदलाव करते हुए टीम में केन विलियनसन को जगह दी. वहीं दिल्ली की टीम ने भी ईशांत शर्मा ने चोट के बाद वापसी की ओर पारी का पहला ओवर डाला. हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन ओपनर ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना पा रहे थे. पावरप्ले में वार्नर और बेयरस्टो ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा सातवां ओवर लेकर आए जिसमें 14 रन स्कोर हुए हैदराबाद का स्कोर 52 रन पर पहुंच गया. लेकिन नौवें ओवर में अमित मिश्रा ने शानदार कमबैक किया और वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. वार्नर ने बेयरस्टो के साथ मिलकर 77 रन जोड़े.
मनीष पांडे आते ही तेजी से रन बनाने की कोशिश में थे और इसलिए पांच गेंद ही खेल सके जिस पर तीन रन बनाए. अमित की गेंद पर रबाडा ने उनका कैच पकड़ा. पांडे के जाने के बाद इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को संवारा और टीम को 162 के कुल स्कोर तक पहुंचाया. जॉनी बेयरस्टो ने 53, डेविड वार्नर ने 45 और केन विलियमसन ने 41 रन की पारी खेली.
चल गया राशिद खान का जादू
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में ही शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी श़ॉ को 2 रन पर आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. हैदराबाद ने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी की और दिल्ली की टीम पावरप्ले में सिर्फ 34 रन ही बना पाई.
पावर प्ले के बाद आए स्पिनर राशिद खान गेंदबाजी करने आए और इस मैच में उनका जादू जमकर चला. राशिद खान ने आठवें ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (17) को आउट कर उसे दूसरा झटका दे दिया. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (34) को भी राशिद खान ने अपनी गुगली में फंसा बेयरस्टो के हाथों स्टम्प करा दिया.
दिल्ली के सबसे तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर टिके हुए थे. उनके साथ आए शिमरन हेटमायर ने कुछ देर बाद बड़े शॉट्स लेने शुरू कर दिए 13वें ओवर में 15 रन, 14वें ओवर में 10 रन, 15वें ओवर में 16 रन ले इन दोनों ने माहौल को दिल्ली के पक्ष में बनाना शुरू किया. लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर ने हेटमायर (21 रन, 12 गेंद, 2 छक्के) को मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया.
दिल्ली को 29 गेंद में 59 रनों की जरूरत थी. राशिद खान ने दिल्ली की बड़ी उम्मीद पंत को 17वें ओवर में आउट कर उसे दबाव में ला दिया. दिल्ली के पहले मैच के हीरो मार्कस स्टोयनिस हालांकि दूसरे छोर पर थे. राशिद ने अपने ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. दिल्ली को 18 गेंदों में अब 44 रन चाहिए थे. टी. नटराजन ने 18वें ओवर में स्टोयनिस को एलबीडब्ल्यू करा दिल्ली की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया.
राशिद खान ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. राशिद खान ने अपने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए. राशिद को इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. भुवनेश्वर कुमार को दो, खलील अहमद और नटराजन को एक-एक विकेट मिला.