IPL 2020: कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल के टलने की वजह से फैंस को बड़ा झटका लगा है. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है. न्यूजीलैंड दौरे पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के जल्दी ही मैदान पर दोबारा लौटने के संकेत मिले हैं.


आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने शॉट्स का जलवा दिखा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा अपनी चोट से काफी तेजी से उभर रहे हैं.



रोहित शर्मा को इसी साल फरवरी की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में हैमस्ट्रींग इंजरी का सामना करना पड़ा था. इस चोट की वजह से रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए. डॉक्टर्स ने उस वक्त जानकारी दी थी कि रोहित शर्मा को इस इंजरी की वजह से 6 हफ्ते तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है.


रोहित शर्मा का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के लिए भी नहीं हुआ था. हालांकि आईपीएल में रोहित शर्मा की वापसी की पूरी उम्मीद है. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है.


आईपीएल के 13वें सीजन की बात करें तो अभी के लिए इसे 29 मार्च से टालकर 15 अप्रैल कर दिया गया है. लेकिन अगर कोरोनावयारस की वजह से हालात गंभीर होते हैं तो आईपीएल के 13वें सीजन पर सवालिया निशान लग सकता है.


रोहित शर्मा कोरोनावायरस से इसलिए हैं बेहद चिंतित, बेहद ही खास मैसेज दिया