रोहित शर्मा ने पूरे किए 5 हज़ार रन तो आया सुरेश रैना का ऐसा रिएक्शन, जानिए क्या कहा है
रोहित से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना आईपीएल में पांच हज़ार रन बना चुके हैं. 180 मुकाबलों में 5430 रनों के साथ विराट कोहली रनों के मामले में आईपीएल में सबसे आगे चल रहे हैं.
![रोहित शर्मा ने पूरे किए 5 हज़ार रन तो आया सुरेश रैना का ऐसा रिएक्शन, जानिए क्या कहा है IPL 2020: Suresh raina congratulates Rohit sharma for completing 5000 runs in IPL रोहित शर्मा ने पूरे किए 5 हज़ार रन तो आया सुरेश रैना का ऐसा रिएक्शन, जानिए क्या कहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/02234948/raina-rohit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को आईपीएल में हुए मुकाबले में अपने 5 हज़ार रन पूरे कर लिए. किंग्स एलेवन पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मैच में रोहित को 5 हज़ार रन पूरे करने के लिए महज़ दो रनों की ज़रूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से बना लिया. अब रोहित के इस कीर्तिमान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरैशन रैना का रिएक्शन आया है.
सुरेश रैना ने ट्विटर के ज़रिए रोहित शर्मा को इस मुकाम को हासिल करने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, "5 हज़ार रन पूरे करने के लिए मेरे भाई आपको दिल से मुबारकबाद. आप पर गर्व है." रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 5 हज़ार रनों के आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
आपको बता दें कि रोहित से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना आईपीएल में पांच हज़ार रन बना चुके हैं. 180 मुकाबलों में 5430 रनों के साथ विराट कोहली रनों के मामले में आईपीएल में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट के बाद रैना का नंबर आता है, जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं. रैना ने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. रैना ने 33.34 की एवरेज और 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. हालांकि रैना इस सीज़न में आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं.
गुरुवार रात हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. उनकी शानदार बल्लेबाज़ी और बाद में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 192 रनों का टारगेट दिया था. हालांकि इस बड़े टारगेट के सामने पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 20 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद 143 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें 20वें ओवर में स्पिनर को देखकर मुंह में आ गया था पानी, जानें हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)