IPL 2020: 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीका के अपने अपने खिलाड़ियों को चार्टड विमान से यूएई लेकर आएंगी. दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन के चलते यात्राओं पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है. लेकिन डिविलियर्स, रबाडा, डु प्लेसिस, डी कॉक जैसे खिलाड़ी अपनी टीमों को अहम हिस्सा हैं.
दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कागिसो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स, फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई सपुर किंग्स और क्विंटन डी कॉक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका से लाने का फैसला रविवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद किया जाएगा.
फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा,
इस बात में सहमति देते हुए एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि हर फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ी के लिए अलग विमान भेजे इससे बेहतर है कि सभी मिलकर एक विमान भेज दें.
वहीं बीसीसीआई भी अपनी एक टीम आईपीएल से पहले यूएई भेजेगी ताकि वह देश में इंतजामात को देख सके क्योंकि टीमें मुख्य तौर पर अबु धाबी और दुबई में ही रुकना चाहती हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं सभी फ्रेंचाइजी भी एक महीना पहले ही अपने खिलाड़ियों के साथ यूएई पहुंच सकती है.
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल उठा सकती है बड़ा कदम, ट्रेनिंग कैंप बुलाने पर हो रहा है विचार