इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होना जा रहा है. आईपीएल 13 में हमेशा की तरह गेंदबाजों की भूमिका बेहद ही अहम रहने वाली है. हालांकि लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेने की वजह से कई पुराने रिकॉर्ड टूटने की संभावना बढ़ गई है. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने निजी कारणों से टीम से अपना नाम वापस लिया है.


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दांव पर लगा हुआ. अब तक लसिथ मलिंगा इस लीग में दूसरे गेंदबाजों से कहीं ज्यादा आगे रहे हैं. लेकिन इस सीजन में अमित मिश्रा और पीयूष चावला मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पछाड़ सकते हैं. लसिथ मलिंगा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


लसिथ मलिंगा: इंडियन प्रीमियर लीग में मलिंगा का जादू पहले सीजन से ही चलता आ रहा है. मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग में महज 122 मैच खेलते हुए 170 विकेट अपने नाम किए हैं. मलिंगा का इकॉनिमी रेट भी सिर्फ 7.14 का है. मलिंगा आईपीएल में मैच 1 बार पांच विकेट और 6 बार चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.


अमित मिश्रा: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज अमित मिश्रा के पास मलिंगा का पछाड़कर आईपीएल के इतिहास का सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का मौका है. मिश्रा ने अब तक 147 मैच खेलते हुए 7.35 के इकॉनिमी रेट से 157 विकेट अपने नाम किए हैं. मिश्रा ने मैच में 3 बार चार और 1 बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं.


हरभजन सिंह: आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. हरभजन ने अब तक 160 मैच में 7.05 के इकॉनिमी रेट से 150 विकेट लिए हैं. हरभजन मैच में एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.


पीयूष चावला: चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 13वें सीजन में हिस्सा लेने जा रहे पीयूष चावला का नाम भी पांच सबसे कामयाब गेंदबाजों में शुमार है. चावला ने 157 मैचों में 7.82 के इकॉनिमी रेट के साथ 150 विकेट अपने नाम किए हैं. पीयूष चावला ने दो बार मैच में चार विकेट हासिल किए हैं.


ड्वेन ब्रावो: चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में ड्वेन ब्रावो की भूमिका बेहद ही अहम रही है. ब्रावो ने 134 मैचों में 147 विकेट अपने नाम किए हैं. इस स्टार ऑलराउंडर ने मैच में दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है.


IPL 2020 KKR Schedule: जानें कोलकाता नाइट राइडर्स कब किसके साथ भिड़ेगी