आईपीएल 13 में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. सीएसके को अब तक खेले गए चार मैचों में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह फैंस ही नहीं अपने साथी खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं. धोनी के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी अब माही की उम्र को लेकर चुटकी ली है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सबसे पहले धोनी को निशाने पर लिया और हरभजन सिंह ने उनका साथ दिया है.


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी अपने फिटनेस को लेकर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. इरफान पठान ने इसी बात पर निशाना साधते हुए कहा था, ''कुछ लोगों के लिए उम्र महज आंकड़ा है, जबकि दूसरों के लिए वह उन्हें टीम से निकालने का कारण.''



हरभजन ने इरफान पठान की बात पर पूरी सहमति जताई है. हरभजन सिंह ने लिखा, ''इरफान पठान मैं तुम्हारी बात के साथ 10000000 परसेंट सहमत हूं.''



बता दें कि हरभजन का निशाना साधना इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि स्टार स्पिनर आईपीएल में पिछले दो साल धोनी की अगुवाई में ही खेला है. हरभजन सिंह हालांकि निजी कारणों से इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.


भज्जी और पठान पहले भी साथ चुके हैं निशाना


यह पहला मौका नहीं है जब हरभजन सिंह और इरफान पठान ने टीम मैनेजमेंट का साथ नहीं मिलने इस तरह से धोनी पर निशाना साधा है. पठान ने अपने संन्यास के एलान के वक्त कहा था, ''बहुत लोगों का मानना है कि मुझे अपने कप्तान का साथ नहीं मिली. लेकिन यह मेरे हाथ मैं नहीं था. 27 की उम्र में मैंने अपने करियर का 300वां विकेट लिया और उसके बाद मैं इंडियां के लिए नहीं खेल पाया. इस बात का जवाब मेरे पास नहीं है.''


हरभजन ने भी उम्र के मुददे को लेकर इस साल की शुरुआत में चुप्पी तोड़ी. हरभजन ने कहा, ''मेरा साथ इसी वजह से नहीं दिया गया क्योंकि उन्हें लगता था कि मेरी उम्र ज्यादा हो गई है, जबकि मैं आईपीएल में अच्छा कर रहा था.''


इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2012 में खेला था. हरभजन सिंह भी साल 2016 के बाद से कभी भी इंडिया की जर्सी में दिखाई नहीं दिए.


IPL 2020: RCB के गेंदबाज नवदीप सैनी के जूतों पर आखिर ऐसा क्या लिखा था?