इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दी. राजस्थान रॉयल्स की जीत में बेन स्टोक्स ने 107 रन की नाबाद पारी खेल अहम भूमिका निभाई. स्टोक्स को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. लेकिन बावजूद इसके बेन स्टोक्स ज्यादा खुश नहीं हैं.


स्टोक्स ने फॉर्म हासिल करने में हुई देरी पर निराशा जाहिर की है. स्टोक्स ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो टीम के लिए ऐसी पारी खेलने में समय लगा. मैं दो या तीन मैच पहले इस तरह का फॉर्म चाहता था, जब हम क्वालिफाई करने के लिए किसी अन्य के परिणाम पर निर्भर थे."


स्टोक्स ने हालांकि मुंबई के खिलाफ मिली जीत को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, "वापस अपने फॉर्म में आना हमेशा अच्छा होता है. हमें आज इस परिणाम की जरूरत थी. यह एक अच्छी जीत है."


स्टोक्स ने नाबाद 107 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदें खेली और 14 चौके तथा तीन छक्के लगाए. इस प्रयास में स्टोक्स को संजू सैमसन का भी साथ मिला. उन्होंने स्टोक्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की.


सैमसन ने चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आलराउंडर स्टोक्स ने कहा, " मैच से पहले ट्रेनिंग अच्छी हुई थी और उसके बाद भी मेरे पास समय था. अन्य मैचों की तुलना में मैं इस मैच में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरा था. क्रीज पर समय बिताना और मैच को फिनिश करना अच्छा रहा."



IPL 2020: संजू सैमसन ने खोला कामयाबी का राज, विरोधी भी हुए मुरीद


IPL 2020: हार्दिक पांड्या बोले- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मामले में चूक गई मुंबई इंडियंस