इस आईपीएल में बहुत अच्छा खेलकर भी हारने वालों का टैग किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मिल चुका है. पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारने के बाद किंग्स इलेवन 223 रन बनाकर भी राजस्थान के साथ जीत हासिल नहीं कर पाई. पिछले मैच में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ किंग्स इलेवन के बल्लेबाज़ बिल्कुल नहीं चले.
ऐसे में सवाल यही है कि क्या आज मैच में क्रिस गेल को मौका मिलेगा? इतने बड़े मैच विनर को क्यों बाहर बिठाया जा रहा है? जानकारों का कहना है कि क्रिस गेल की फील्डिंग खराब है और इसलिए शायद उनको मौका नहीं दिया जा रहा है. लेकिन ऐसा ही अगर है तो उनको टीम में शामिल क्यों किया गया था ये सवाल उठना भी लाज़मी है.
टी20 फॉरमेट में गेल सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं. बैटिंग में गेल अगर 30/40 गेंदों सामना करते हैं तो मैच का नतीजा बदलने की क्षमता रखते है. आईपीएल में गेल के नाम अब तक 326 छक्के मारने का रिकॉर्ड है और उन्होंने 151 की स्ट्राइक रेट और 41 कि एवरेज से 4484 रन बनाया है वो भी सिर्फ 125 मैचों में. सबसे बड़ी बात ये है कि आईपीएल में सबसे ज़्यादा 6 शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी क्रिस गेल ही हैं.
नीशन-नायर हो सकते हैं बाहर
अब सवाल ये है कि अगर कैरिबियाई बल्लेबाज़ को किंग्स इलेवन आज प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी तो बाहर किया जा सकता है. जेम्स नीशम अब तक गेंदबाज़ी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. दो मैचों में 4-4 ओवर में उन्होंने 40 और 52 रन खर्च किए. एक मैच में सिर्फ 2 ही ओवर गेंदबाज़ी करने का मौका उनको मिला था.
ऐसे में ईशान पोरेल जैसे प्रतिभाशाली तेज़ गेंदबाज़ को टीम में शामिल कर नीशम को किया जा सकता है. वहीं करुण नायर की जगह पर क्रिस गेल को मौका मिल सकता है. नीशम और नायर प्लेइंग इलेवन के बाहर रहते हैं तो ईशान पोरेल और क्रिस गेल खेल सकते है. ऐसी स्थिति में 4 विदेशी क्रिकेटर चुनने में भी टीम को कोई दिक्कतें नहीं होगी.
IPL 2020 MI vs SRH: वो 11 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच की तस्वीर