(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: देवदत्त पडिकल ने अपने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास, बेहद ही खास मुकाम हासिल किया
IPL 2020: देवदत्त पडिकल अपने डेब्यू सीजन में ही एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे. पांच अर्धशतक की मदद से 473 रन बनाने वाले पडिकल को बेहद ही खास क्लब में जगह मिली है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही आरसीबी का इस सीजन में भी खिताब जीत पाने का ख्वाब अधूरा रह गया. विराट कोहली के टीम के लिए देवदत्त पडिकल इस सीजन में सबसे बढिया खोज साबित हुए. इतना ही नहीं देवदत्त पडिकल डेब्यू सीजन में 473 रन बनाकर एक बेहद ही खास मुकाम हासिल किया है.
देवदत्त पडिकल डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पडिकल ने आईपीएल 13 में 15 मैच खेलते हुए 31.52 के औसत और 124.8 के स्ट्राइक रेट के साथ 473 रन बनाए. पडिकल ने इस सीजन में पांच अर्धशतक भी जड़े.
बेहद ही खास क्लब में एंट्री
पडिकल ने बेहद ही खास क्लब में एंट्री भी हासिल की है. देवदत्त पडिकल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शुमार हो गए हैं. 2018 में सूर्याकुमार यादव ने 512 रन बनाए थे और वह एक सीजन में सबसे ज्याद रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं.
ईशान किशन इस सीजन में अब तक 483 रन बना चुके हैं और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. देवदत्त पडिकल 473 रन के साथ ही इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हो गए हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा पॉल वाल्थटी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. पॉल वाल्थटी ने 2011 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 463 रन बनाए थे.
IPL 2020: जीत से खुश हैं केन विलियमसन, लेकिन इस बात को बताया बड़ी चुनौती
IPL 2020: RCB के कप्तान विराट कोहली ने बयां किया अपना एक और दर्द, बोले- अब इसकी आदत हो गई