इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को सात रन से मात दी. टीम के कप्तान महेंद्र सिंहद धोनी ने नाबाद 47 रनों की पारी तो खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन इस मैच में मैदान पर उतरते ही धोनी ने आईपीएल में बेहद ही खास मुकाम हासिल किया. धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
धोनी ने सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में अपनी ही टीम के सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है. रैना इस बार आईपीएल 13 में नहीं खेल रहे हैं. कोविड 19 के खतरे को देखते हुए सुरेश रैना दुबई से वापस इंडिया लौट गए थे.
धोनी के नाम अब 194 मैच हो गए हैं और इसी के साथ वो पूरे विश्व में फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. धोनी और रैना 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई के साथ खेल रहे हैं. 2016 और 2017 में चेन्नई पर लगे प्रतिबंध के कारण यह दोनों अलग-अलग टीमों में खेले थे. धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी की थी और रैना ने गुजरात लायंस की.
टूर्नामेंट में मिल रही है निराशा
धोनी ने आईपीएल 13 की शुरुआत से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. टीम को 8 बार फाइनल में ले जाने वाले कप्तान धोनी का जादू इस सीजन में बिल्कुल भी नहीं चल पा रहा है. धोनी की टीम ने इस सीजन में जीत के साथ आगाज जरूर किया, पर उसके बाद टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है. प्वाइंट्स टेबल में सीएसके आखिरी पायदान पर है.