IPL 2020: धोनी की CSK को लगा तगड़ा झटका, पहली बार हासिल नहीं कर पाई यह मुकाम
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस पर मिली जीत से CSK को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट में धोनी के लिए आखिरी उम्मीद भी खत्म हो चुकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. रविवार को सीएसके ने आरसीबी को 8 विकेट से मात दी. लेकिन यह जीत धोनी की टीम को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने के लिए काफी नहीं थी. राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल 13 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की टीम ने 12 मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब अगर धोनी की टीम बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत भी हासिल कर लेती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है.
महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद ही स्वीकार कर लिया था कि सीएसके इस साल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी. बता दें कि यह पहला मौका है जब सीएसके की टीम आईपीएल में खेलते हुए प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी.
आईपीएल में 2011 में प्लेऑफ को लाया गया था. इसके बाद से सीएसके हर साल प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहती थी. हालांकि 2016 और 2017 के सीजन में बैन की वजह से सीएसके आईपीएल नहीं खेल पाई थी.
सीएसके के बाहर होने से राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की एक आखिरी उम्मीद बच गई है. लेकिन इन तीनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे और केकेआर की हार की दुआ भी करनी होगी.
IPL 2020: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
IPL 2020: विराट कोहली की टीम को रास नहीं आती हरी जर्सी, बेहद ही खराब है रिकॉर्ड