इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उम्मीदों के मुताबिक खेलती नज़र आई. सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को बेहद ही आसानी से 20 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इतना ही नहीं अब तक आलोचना का शिकार हो रहे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मंगलवार को पुराने तेवर दिखाए.
धोनी ने मंगलवार को 13 गेंद में 161 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 21 रन की पारी खेली. धोनी की पारी में दो छक्के और एक बेहद ही शानदार छक्का शामिल रहा है. धोनी ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया और माही का यह शॉट देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
धोनी की इस छक्के की तुलना 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में लगाए गए छक्के से हो रही है. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में माही ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया था. दोनों छक्के 102 मीटर लंबे होने की वजह से फैंस इनकी तुलना कर रहे हैं.
बता दें कि एक वक्त पर सीएसके की टीम ने 15.2 ओवर में 120 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन धोनी की पारी से टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब हुई. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई और सीएसके ने 20 रन से बाजी मार ली.
बता दें कि यह सीएसके की अब तक खेले गए 8 मैचों में तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही धोनी की टीम ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अगर हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के हिस्से हार आती तो टीम प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाती.
Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, गंभीर है रिषभ पंत की चोट