धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर अपने सफर का शानदार आगाज किया है. लेकिन सीएसके के लिए पहले मैच में जीत तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दुबई में 6 दिन तक क्वारंटीन रहने के पीरियड को बड़ा ही मुश्किल बताया है.
धोनी का कहना है कि परिवार के साथ पांच महीने बिताने के बाद यूएई में पहले छह दिन क्वारंटीन रहना सबसे मुश्किल दौर था. इस बार आईपीएल से पूर्व चेन्नई टीम के 13 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे. इसके बाद सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट गये थे.
दिशानिर्देशों के अनुसार टीमों को यूएई पहुंचने पर छह दिन तक क्वारंटीन पर रहना पड़ा था. लेकिन दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 मामलों के पॉजीटिव पाये जाने के कारण चेन्नई पीरियड चार सितंबर तक बढ़ गया था.
धोनी ने कहा, ''क्वारंटीन के पहले छह दिन काफी मुश्किल थे. आप अपने परिवार के साथ रहते हो और अचानक ही आपको कमरे में अलग थलग रहना पड़ता है. लगता है कि हर किसी ने यह समय अच्छी तरह से बिताया और कोई निराश नहीं है.''
सीएसके के कप्तान ने कहा, ''पहले 14 दिन के बाद मैदान पर उतरकर अच्छा लगा. अभ्यास की सुविधाएं बहुत अच्छी थी.'' बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया.
रायडू ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया किस वजह से हुआ फायदा