IPL 2020: तीन भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, इस टूर्नामेंट में पहली बार हुआ है ऐसा कारनामा
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार फॉर्म दिखाया है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार बेहद ही खास करिश्मा हुआ है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को शिखर धवन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 101 रन की पारी खेली. आईपीएल में 167 मैच खेल चुके शिखर धवन का यह पहला शतक है. शिखर धवन के शतक के साथ ही आईपीएल में पहली बार एक बेहद ही खास इतिहास रचा गया है.
आईपीएल के 13वें सीजन में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जो कमाल कर दिखाया है उससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहला मौका है जब तीन भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही सीजन में शतक जड़े हैं. शिखर धवन से पहले केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी 13वें सीजन में शतक जड़ चुके हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत में ही केएल राहुल ने 132 रन नाबाद पारी खेली थी. मयंक अग्रवाल ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाते हुए 106 रन की पारी खेली है. वहीं शिखर धवन ने सीएसके के लिए 58 गेंद में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा.
शिखर धवन, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 13 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी इस साल ऑरेंज कैप के दावेदारों में भी शुमार हैं. फिलहाल 8 मैचों में 448 रन बनाकर केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा रखा है.
लेकिन मयंक अग्रवाल 8 मैच में 382 रन बनाकर केएल राहुल को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. शिखर धवन भी शतक के साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं. धवन ने अब तक 359 रन बनाए हैं.
IPL 2020: Points Table में दिल्ली कैपिटल्स फिर से नंबर वन, ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल जानें
IPL 2020: शतक लगाने के बाद शिखर धवन की खुशी का ठिकाना नहीं, यह दावा किया