IPL 2020: फॉर्म में वापस आते ही जसप्रीत बुमराह का कमाल, पर्पल कैप की रेस में किया धमाका
IPL 2020: बुमराह और बोल्ट ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन फॉर्म की वजह से पर्पल कैप की रेस और भी शानदार हो गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से मात दी. मुंबई की बड़ी जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका अहम भूमिका निभाई और राजस्थान की 18.1 ओवर में 136 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि बोल्ट ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सबसे अच्छी बात जसप्रीत बुमराह का फॉर्म में वापस आना रहा. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया. बुमराह ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ को पवेलियन वापस भेजा.
इसके बाद बुमराह ने तेवतिया और श्रेयश गोपाल का विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया. आखिरी में बुमराह ने खतरनाक दिख रहे आर्चर को 24 के स्कोर पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया.
बोल्ट ने राजस्थान की पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही युवा बल्लेबाज यशस्वी को जीरो के स्कोर पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर में संजू सैमसन को आउट किया और राजस्थान को सबसे बड़ा झटका दिया.
पर्पल कैप की रेस हुई कड़ी
बुमराह और बोल्ट के शानदार प्रदर्शन से पर्पल कैप की रेस और कड़ी हो गई है. रबाडा पांच मैच में 12 विकेट लेकर फिलहाल पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. वहीं बोल्ट 6 मैच में 10 विकेट के साथ दूसरे और बुमराह भी अब 6 मैच में 10 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि बोल्ट का इकॉनिमी रेट बुमराह से बेहतर है.
French Open 2020: राफेल नडाल का शानदार प्रदर्शन जारी, सेमीफाइनल में बनाई जगह